Find here Buddha Jayanti Wishes in Hindi, Buddha Jayanti Status in Hindi for WhatsApp. On this buddha Purnima 2023 get here New Wishes in Hindi for Buddha Jayanti with Images and also get Buddha Jayanti Quotes.
भगवान गौतम बुद्ध जयंति के उपलक्ष में हमने यहा आपके साथ Wishes, Status एवं उनके कोट्स यहां साझा किये है । भगवान बुद्ध का जन्म वैशाख सुद पूर्णिमा के दिन हुआ था । यही नहीं बल्कि उन्हें इसी पूर्णिमा के दिन आत्मज्ञान हुआ था । इस पावन पर्व के दिन हमे अपने प्रिय लोगों को बुद्ध जयंति की शुभकामनाएं एवं उनके उच्च विचार साझा करने चाहिये ।
Buddha Jayanti Wishes in Hindi
सुख और दुःख जीवन के रंग है
सब सही है अगर श्रद्धा संग है
भगवान बुद्ध के ध्यान में मलंग हैं
हैप्पी बुद्ध जयंती कहने का ये नया ढंग है
बुद्ध जयंती की शुभकामनाये
अवसर आया है शांति का,
आया है प्यार का त्योहार,
जिसने दी हमें शांत और प्यार,
ऐसे भगवान का आज है त्यौहार।
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं।।
शांति और अहिंसा के दूत भगवान बुद्ध को नमन
Happy Buddha Jayanti
जो व्यक्ति 50 लोगों से प्यार करता है उसके पास खुश रहने के लिए 50 कारण होते हैं ।
और जो व्यक्ति किसी से प्यार नहीं करता उसके पास खुश रहने का कोई कारण नहीं होता
सच का साथ देते रहो
अच्छा सोचो अच्छा कहो
प्रेम धारा बनके बहो
हैप्पी बुद्ध जयंती
बुद्ध के ध्यान में मगन हैं,
सबके दिल में शांति का वास है,
तभी तो ये बुद्ध पूर्णिमा,
सबके लिए इतनी खास है।
Very Happy Buddha Jayanti 2023
बुद्धं शरणं गच्छामि। धम्मं शरणं गच्छामि
संघं शरणं गच्छामि। बुद्धं शरणं गच्छामि।
बुद्ध पूर्णिमा की ढ़ेरों शुभकामनाएं
Buddha Jayanti Status in Hindi
यहां आपको बुद्ध जयंति के उपलक्ष में Buddha Jayanti Status in Hindi प्राप्त होंगे । यही नहीं Buddha Jayanti Status in Hindi with Images भी आपको यहां प्राप्त होंगे ।
मनुष्य कितना ही गोरा क्यों ना हो परंतु उसकी परछाई हमेशा काली होती है इसलिए यह अहंकार मत कीजिए कि सिर्फ में ही श्रेष्ठ हूं
भगवान बुद्ध जयंति की शुभकामनाएं
क्रोध को प्यार से, बुराई को अच्छाई से,
स्वार्थ को उदारता से और
झूठे व्यक्ति को सच्चाई से जीता जा सकता है
हेप्पी भगवान बुद्ध जयंति
दिल में नेक ख्याल हो और होंठो पर सच्चे बोल
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर, आपको शांति मिले अनमोल।
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं।।
हर दिन आपके जीवन में आये
सुख, शांति और समाधान
श्रद्धा और अहिंसा के दूत को
आज तहे दिल से प्रणाम
हैप्पी बुद्ध जयंती
अज्ञानी व्यक्ति एक बैल के समान है
वह ज्ञान में नहीं बल्कि आकार में बढ़ता है
आपके बड़े से बड़ा दुश्मन भी आपको उतना नुकसान नहीं पहुंचा सकता, जितना नुकसान आपके अनियंत्रित विचार आपको पहुंचाते हैं
जब किसी के संगत से आपके विचार शुद्ध होने लगे तो आप समझ लीजिए की वह कोई साधारण व्यक्ति नहीं है
जो व्यक्ति थोड़े में ही खुश रहता है सबसे अधिक खुशी उसी के पास होती हे इसलिए आपके पास जितना है उसी में खुश रहिए
Buddha Jayanti Quotes in Hindi
यहां आपको बुद्ध जयंति के कोट्स प्राप्त होंगे । भगवान बुद्ध के उच्च विचार एक दूजे से साझा करने चाहिये । एवं आपस में ज्ञान साझा करके उसमें वृद्धि करनी चाहिये । इसलिये शेयर कीजिये Buddha Jayanti Quotes in Hindi with Images.
प्रेम स्वभाव और शांति
यही है भगवान बुद्ध की दिशा
इस बुद्ध पूर्णिमा पर
करते हैं आपकी खुशहाली की आशा।
बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं
दुनिया में तीन चीज जो कभी भी लंबे समय तक छुप नहीं सकती,
वह है सुर्य, चंद्रमा और सत्य यही ब्रह्मांड का अटल सत्य है
बुद्ध के ध्यान में मगन है
सबके दिल में शांति का वास है
तभी तो ये बुद्ध पूर्णिमा
सबके लिए इतनी ख़ास है
जो व्यक्ति लगातार शिकायत करता रहता है
वास्तव में वह जिंदगी में कभी खुश नहीं रह सकता
जीवन को अपने सार्थक बनाओ
प्रभु के ध्यान में मन को रमाओ
बुद्ध जयंती की शुभकामनायें
ध्यान में है वास्तविक सुख ज्ञान में है असीम शांति…आपको बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
संदेह और शक की आदत सबसे ज्यादा भयानक होती है क्योंकि यह किसी भी रिश्ते को बर्बाद कर सकता है
न हो द्वेष, न हो क्लेष
न हो मन में कोई भी शक
Happy Buddha Jayanti
जिस व्यक्ति का मन शांत होता है, जो व्यक्ति बोलते और अपना काम करते समय शांत रहता है वह वहीं व्यक्ति होता है जिसने सत्य को पा लिया है और जो दुःख-तकलीफों से मुक्त हो चुका है
आप अनंत सुख और शांति की राह पर चलें…
आप सभी को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
FAQ
बुद्ध जयंती के अवसर पर क्या लिखें?
बुद्ध जयंति के अवसर पर आप यह लिखिये एवं शेयर कीजिये – “सुख और दुःख जीवन के रंग है सब सही है अगर श्रद्धा संग है भगवान बुद्ध के ध्यान में मलंग हैं हैप्पी बुद्ध जयंती कहने का ये नया ढंग है बुद्ध जयंती की शुभकामनाये”
बुद्ध पूर्णिमा का क्या महत्व है?
इस पूर्णिमा को इसलिये बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है क्योंकि इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था । एवं इसी दिन भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति भी हुई थी ।
बुद्ध जयंति के स्टेट्स कौन-सा बेस्ट है ?
आप भगवान बुद्ध जयंति के लिये यह स्टेट्स अपने संबंधियो से साझा कर सकते है – “सच का साथ देते रहो अच्छा सोचो अच्छा कहो प्रेम धारा बनके बहो हैप्पी बुद्ध जयंती”
बुद्ध जयंति के लिये शुभकामना संदेश क्या है ?
बुद्ध जयंति के लिये यह शुभकामना संदेश अपने मित्रो एवं संबंधियों से शेयर कीजिये – “क्रोध को प्यार से, बुराई को अच्छाई से, स्वार्थ को उदारता से और झूठे व्यक्ति को सच्चाई से जीता जा सकता है हेप्पी भगवान बुद्ध जयंति”
Conclusion
हमें आशा है कि आपको यहां पर शेयर किये गये Gautam Buddha Jayanti Wishes in Hindi, Buddha Jayanti Status in Hindi 2023, Buddha Jayanti Quotes in Hindi with Images पसंद आये होंगे । इसी आशा के साथ हमें उम्मीद है कि आप यह पोस्ट अपने प्रिय लोगों से अवश्य साझा करेंगे । धन्यवाद…