पत्नी के जन्मदिन के लिये Happy Birthday Shayari for Wife in Hindi यहां से प्राप्त करें । यहां पर हमने Love, Funny, Cute, Romantic Birthday Shayari for Wife साझा किये है । इन्हें Images के द्वारा बनाया भी गया है । जिसे आप आसानी से Download करके Wife से शेयर कर सकते है ।
जन्मदिन का यह शुभ अवसर हर साल आता है । यह दिन पति पत्नी में आपस में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का बहेतरीन अवसर होता है । इसलिये पति अपनी पत्नी के लिये Birthday Shayari for Wife, Birthday Wishes for Wife in Hindi कि तलास करता है । इसलिये हमने यहां आपसे जन्मदिन के बहेतरीन Wishes, Status and Shayari for Wife यहां पर साझा किये है ।
Birthday Shayari for Wife
अपने लफ्ज़ अपनी बातें भूल जाता हूं
जब आता हूं तेरे पास मैं सारे काम भूल जाता हूं
जब भी हर रोज में काम पे जाता हूं
खुद को मैं तेरे पास भूल जाता हूं
Happy Birthday Jaan
इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये की
तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ
और जो तुम चाहो रब से
वो पल भर में मंज़ूर हो जाये
Birthday की बहार आयी हैं
आप के लियें ख़ुशियों की Best Wishes लायी हैं
आप Smile करो हर दिन
इसलिये God से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं
उस महिला को जन्मदिन मुबारक हो जिसने मुझे
हमेशा खुश रखा कभी दुःख महसूस होने नहीं दिया
Happy Birthday My Dear Wife
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचाएंगे तुम्हारा Birthday बड़ी धूम धाम से बनाएंगे
तुम मेरी मोहब्बत मेरी जान हो तुम
मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे तुम्हारी जैसी चाहने वाली पत्नी मिली
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान
कैलेंडर में तारीखें बहुत हैं
पर सबसे प्यारा लगता है हमें यह खास दिन
जिसे बिताना नहीं चाहते हम अकेले आप बिन
वैसे ये दिल देता है हमेशा दुआ आपको
फिर भी कहते है मुबारक हो आपको यह जन्मदिन
हमेशा सजती रहे यूँ ही प्यार की महफ़िल
हर पल खुशियों से भरी रहे
आप जिंदगी में इतने खुशकिस्मत रहें कि
हर ख़ुशी आपकी बस दिवानी रहे
मुझे उम्मीद है ये दिन तुम्हारे दिन में ढेर सारी खुशियाँ लायेगा
हैप्पी बर्थडे स्वीटी
Love Birthday Shayari for Wife
पति अपने प्यार का इजहार इन Love Birthday Shayari for Wife के जरिये करें । जिससे आप अपने प्यार को आसानी से Express कर सकते है । यहां पर कुछ बहेतरीन Love Birthday Wishes for Wife in Hindi with Images आपसे शेयर किये है । आपको यह बहुत पसंद आयेंगे ।
सबसे मूल्यवान उपहार
ईश्वर ने मुझे दिया है वो तुम हो
Happy Birthday my Lovely Wife
मेरे लिए तेरा जन्म दिन
कोई खास दिन नहीं है
क्योंकि, जब तक तुम मेरे साथ हो
हर दिन जश्न मनाने की वजह है
जन्म दिन मुबारक मेरी जान
उस चांद को बहुत गुरूर है,
कि उसके पास नूर है।
अब मैं उसे कैसे समझाऊं,
मेरे पास कोहिनूर है
जब जब भी ये अम्बर बरसे
ये आंखें बस तुझे देखने को तरसे
जो आ जाओ सामने आप तो
में देख लूं आपको आंखें भरके
प्यारी पत्नी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
ये दुआ करते है रब से
आपकी ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो
जन्मदिन पर मिले करोड़ों दुआएं
भले ही उनमें शामिल हम ना हों
मेरी जिंदगी में खुशियों की बहार तुमसे है
जीवन में उमंग का संचार तुमसे है
तुमने ही दिया है मेरी जिंदगी को मुकाम
मेरे सपनों का संसार तुमसे है
जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो जान
मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है
Happy Birthday to You My Life
मेरे जीवन को खुशियों से भरने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया
Happy Birthday my Lovely Wife
Romantic Birthday Shayari for Wife
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही,
वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं
Wish you a very Happy my Wife my Life
Life का हर Goal रहे आपका Clear तुम Success पाओ Without any Fear हर पल जियो Without any Tear Enjoy your day my Dear
तुमसा कोई खास नहीं और तुमसे कोई खास नहीं होगा
Happy Birthday my Lovely Wife
जन्मदिन की शुभकामनाएं यह वह दिन है जब आपके सपने सच होंगे आपका जीवन प्यार और खुशियों से भरेगा मैं तुमसे प्यार करता हूँ और हमेशा करता रहूँगा
आज मेरी पत्नी के जन्मदिन की पावन अवसर पे
मेरी पत्नी की लम्बी उम्र की कामना करता हूं
Happy Birthday Meri Biwi
नसीब और ऊंचे हो तुम्हारे सबका प्यार यूं ही मिलता रहे तुम्हें दुआ है रब से हर सफलता मिले तुम्हें जन्मदिन बहुत-बहुत शुभकामनाएं
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं
मैं तुम्हें हर एक दिन मुस्कुराते हुआ देखना चाहता हूँ
मैं तुम्हें पत्नी के रूप में पाकर भाग्यशाली महसूस करता हूं ।
Happy Birthday My Sweet Wife
धड़कते हुए दिल का करार हो तुम,
सजी हुई महफिलों कि बहार हो तुम,
तरसती हुई निगाहों का इंतजार हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी प्यार हो तुम
Very Happy Birthday Jaan
आज के विशेष दिन पर मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप मेरी दुनिया हैं और मैं आपके बिना अपने जीवन की कल्पना करना मुमकिन नहीं है
Happy Birthday My Lovely Wifeबेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई
दिल की चाहत तुम से मिलकर पूरी हुई
वैसे तो पाया है सब कुछ दुनिया में मैने
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई
मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए धन्यवाद
Cute Birthday Shayari for Wife in Hindi
मेरे साथ अपना जीवन बिताने के लिए धन्यवाद आप मेरे लिए बहुत कीमती हैं मेरी प्यारी पत्नी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं
Wish you a very Happy Birthday my Wife
मेरे जीवन में आने के लिए धन्यवाद आप मेरे हर दिन को इतना आनंदमय और सार्थक बनाते हैं Happy Birthday Wife
दुनिया की सारी खुशियाँ तुम्हें मिल जायें
अपनों से मिलके तुम्हारा मन खिल जाये
जीवन में कभी दुःख और परेशानियाँ न हों
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से यही शुभकामनाएं
मेरे प्यार का आज जनम हुवा था
तुम मेरी ख़ास हो
हमेशा मेरे पास हो
लम्बी उम्र की आस हो
जनम दिन की ढेर सारी बधाई
Happy Birthday Dear Patni
हम आपके दिल में रहते हैं इसलिए हम हर दर्द सहते हैं कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको इसलिए अडवांस में हैप्पी बर्थडे कहते हैं
ईश्वर तुम्हें खुशियां भरा संसार दे ।
जीवन में तरक्की हजार दे
तुम्हारे होठों कभी न भूले मुस्कुराना
Birthday पर ऐसा उपहार दे
कितना प्यार करते हैं तुमसे
यह कहना नहीं आता,
बस इतना जानते हैं कि बिना
तुम्हारे रहना नहीं आता
Happy Birthday my Life my Wife
हर मन्नत पूरी हो तुम्हारी जन्नत से भी ज्यादा खुशियां मिले तुम्हें सबका प्यार और दुलार मिले तुम्हे
Funny Birthday Shayari for Wife
देखिये एक चेतावनी है अपनी पत्नी को यह Funny Birthday Wishes for Wife अपने जोखि़म पर ही भेजे । कहीं यह ना हो जाये कि यह Funny Birthday Shayari for Wife भेजने पर हजारो मोमबत्तीयां जले । मजाक था… पत्नी को जन्मदिन पर इस प्रकार हास्य तरीके के Wishes शेयर कर उनके चहेरे पर आप हंसी ला सकते हो । पर हां बाद में सोरी बोलना ना भूले ।
मन चाहा जीवनसाथी और जनरल डिब्बे में सीट
सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलती है
Happy Birthday Jaan
बिंदास मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
याद करने वाले तो बहुत है आपको,
दिल से तंग करने वाले तो सिर्फ हम हैं
तेरे प्यार की रौशनी ऐसी है कि
हर तरफ़ उजाला नजर आता है
सोचता हूँ अपने घर की बिजली कटवा दुँ
क्योंकि बिल बहुत आता है
Wish You a Very Happy Birthday my Better Half
ना आसमान से टपकाए गए हो;
ना ऊपर से गिराए गए हो;
आजकल कहाँ मिलते हैं आप जैसे लोग;
आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो
हेप्पी बर्थडे टू यू
शुक्रिया करो उस खुदा का
जिसने हमें आपको मिलवाया है
एक प्यारा अच्छा सुंदर
और Intelligent हमसफर
हमने ना सही,
आपने तो पाया है
Happy Birthday my Jaan
माना की हम लड़ते बहुत है,
मगर प्यार भी बहुत करते है,
हमारे गुस्से से नाराज़ न हो जाना,
क्योंकि गुस्सा ऊपर से और
प्यार दिल से करते है
Heart Touching Shayari for Wife
इतना प्यार करते हैं तुमसे यह कहा नहीं जाता,
बस इतना जानते हैं तुम्हारे बिना कभी रहा नहीं जाता
मेरे सीने में एक दिल है
उस दिल की धड़कन हो तुम…
Happy Birthday Wife
आपके विशेष दिन पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि आपके लिए मेरा प्यार कभी खत्म नहीं होगा और मैं अपनी तरफ से आपको पाकर खुश हूँ
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको
दूर हो तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है तूम साथ नहीं पर तुम्हारा साया तो हमेशा साथ है तूम्हे लगता होगा हम सब भूल जाते है पर देख लो तुम्हारा बर्थडे तो मुझे याद है
मैं बहुत खुश हूं क्योंकि
मैं अपना जीवन तुम्हारे साथ बिता रहा हूं
जन्मदिन मुबारक
दुनिया की सारी खुशी मिल जाये आँखों पर कभी नमी ना छाये मेरी धर्म पत्नी को ढेर सारा प्यार हैप्पी बर्थडे माय लवली वाइफ
लो आज इतनी सी दुआ है खुदा से हमारी ज़िंदगी में भर जाए आपके खुशियाँ सारी जनमदिन पे मिले आपको सब अपनो को प्यार ओर होठों पे आए मुस्कान सब से प्यारी😀
फूलों ने शबनम का जाम भेजा है
सूरज ने आसमां से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये जन्मदिन
तहे-दिल से हमने आपको ये पैगाम भेजा है
Happy Birthday to you my Wife
सभी दिनों से न्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन
बिताना नहीं चाहते इसे हम अकेले आप बिन
वैसे ये दिल देता है सदा दुआ आपको
फिर भी कहते है मुबारक हो
आपको यह जन्मदिन
Happy Birthday Shayari for Wife
ये DiN बार बार आये
ये DiL बार बार गाये
तू Jie हजारों साल
यही है Meri आरजू
कुछ दौलत पे नाज करते हैं
तो कुछ शौहरत पर नाज़ करते हैं
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है
इसलिए हम अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं।
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिससे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है
फूलों सा महके सदा जीवन तेरा
खुशियां चूमें हर कदम तेरा
इस जन्मदिन पर चमको तुम सितारों की तरह
जन्मदिन की शुभकामना के साथ स्वीकार करो स्नेह मेरा
जन्मदिन मुबारक हो जान
तुम्हारे जन्मदिन पर ये दुआ है हमारी
जितने हों चाँद तारे उतनी उम्र हो तुम्हारी
हेप्पी बर्थ डे
है दुआ कि खुशियां बेशुमार मिले आपको ख़ुदा की रहमत का भण्डार मिले आपको लबों पर बनी रहे मुस्कान आपके सदा इस जन्मदिन पर जहां का सारा प्यार मिले आपको
जनम लिया है तुमने मुझसे ही प्यार करने के लिए
और इस जन्म दिन की खास अवसर
पे तुमको ढेर सारी बधाई देना चाहता हूं
Happy Birthday My Lovely Wife
सूरज की किरणें तेज़ दे आपको खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको हम जो देंगे वो भी कम होगा देने वाला ज़िंदगी की हर ख़ुशी दे आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं
आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है
जन्मदिन मुबारक हो जान
तुम नहीं तो मेरी जिंदगी में कुछ भी नहीं
मैं शुक्रगुजार हूं उस खुदा का
जो मेरे लिए तुम्हें इस जमींन पर लाया था
Happy Birthday my beautiful wife
मेरी धर्म पत्नी को जन्म दिन का बहुत बहुत
शुभकामनाएं जियो तुम हजारों साल
Conclusion
पति और पत्नी का संबंध यह अत्यंत मत्वपूर्ण संबंध है । क्योंकि जिवन की शुरुआत यहीं से होती है । जन्मदिन का दिन यह आपस में प्यार बढ़ाने एवं संबंधों को और मजबूत करने का समय है । इसलिये इस दिन पत्नी के जन्मदिन की शायरी WhatsApp, Facebook, Instagram पर अपनी पत्नी से जरूर शेयर करें । हमे आशा है कि आपको यह Birthday Shayari for Wife आर्टिकल पसंद आया होगा । हमारे ब्लोग की प्रगति हेतु इस पोस्ट को अपने सोशल मिडिया एकाउन्ट पर शेयर अवश्य करें । धन्यवाद…