Happy Birthday Wishes for Sister: Funny Birthday Wishes for Sister, Birthday WhatsApp Status for Sister, Birthday Poem for Sister, Wishes For Sister SMS in Hindi.
यह बहन के जनमदिन का त्योंहार है, इसे यूँही नहीं बिताना है । बहन के जन्मदिन के उपलक्ष में हमने यहाँ श्रेष्ठ बधाईयों के SMS एवं Quotes, Status उपरांत कवितायें भी संग्रह की है । कुछ काफी अच्छे Wishes को यहाँ Images के साथ भी बनाया गया है । जिन्हें आप अपनी बहन को WhatsApp, Facebook, twitter, Instagram इत्यादी पर भेज कर उन्हें उनके जन्मदिन की बधाईयाँ दे सकें । आशा है आपको पसंद आयेंगे । आपकी Sister को हमारी ओर से भी जन्मदिन की ढेरसारी बधाईया । आइये देखते है बहन के जन्मदिन के बधाई SMS.
Birthday Wishes for Sister
आपके प्यार एवं सहकार की वजह से आज हमने Birthday Wishes for Sister in Hindi पोस्ट को अपडेट कर दिया है । इस पोस्ट में आपको Birthday Status for Sister in Hindi With Images के साथ मिल जायेंगे । तो चलिये देखते है कि, कैसे लगते है आपको हमारे यह बहन के जन्मदिन पर बनाये गये ये विश ।
जन्मदिन🎂 के इस शुभ अवसर पर क्या तोहफा🎁 दूँ तुम्हे बहन बस इसको स्वीकार🤗 कर लेना लाखों लाखों प्यार😍 तुम्हे मेरी तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं
चाँद 🌙 से प्यारी चांदनी;
चांदनी से भी प्यारी ✨ रात;
रात से प्यारी 😇 जिंदगी;
और जिंदगी से भी प्यारी मेरी 👧 बहना…
🍬🎂Happy Birthday Di…🎂🍬
Also View : Birthday Poem For Sister in Hindi
ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिये मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकुन की खातिर मेरी बहना,
तेरा भी हमेंशा तेरे साथ है…🙂
🍬🎂Wish you a very very Happy Birthday Di…🎂🍬
खुशी की मेहफिल सजती रहे,
खूबसुरत हर पल 💫 खुशी राहे,
आप इतना 💫खुश रहे जीवन में कि,
खुशी भी आपकी दीवानी रहे…
🍬🎂Happy Birthday Dear Sister…🎂🍬
Also View : Birthday Wishes for Mother in Hindi
ऐ रब 🙏 मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन 👧का दामन हमेंशा खुशियों से भरा रहे,
अगर वो भी हो 🌚 अंधेरे में तो उसका हमसफर 🙋♂️ उसके साथ रहे,
सदा उसके ❤ प्यार दिया मेरी बहन की राहों में जला रहे,
उन दोनों की जोड़ी 💑 हमेंशा बरकरार रहे,
उपर वालें की दुआओं का हाथ✋ सदा उनके सर पे बना रहे…
बस यही दुआ है…🙏
🍬🎂#Happy Birthday Bahena…🎂🍬
बुलंद रहे सदा आपके सितारे,✨🌟
टलती रहें आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी.😇
🍬🎂आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ.🎂🍬
Happy Birthday Best Wishes SMS for Sister in Hindi:
Funny Birthday Wishes for Sister:
प्यारी बहना…☺
लाखों में मिलती है तुझ जैसी 👧 बहन,
और
करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा 🧒 भाई…
😜😅😂😂
🍬🎂हेप्पी बर्थ डे बहना… सदा हँसती रहना…🎂🍬
ये लो तुम्हारा 🎁 Birthday Gift…
1000 Rs. का Scratch कार्ड…
तुम भी क्या याद करोंगे…
कर लो ऐश मेरी बहना…😉
.
.
░░░░░░░░░░░░
Scratch करो Aish करों…🤪😜😝😅
🍬🎂Happy Birthday my Lovely Sister…🎂🍬
New : Birthday Shayari for Lover in Hindi
फूलों 🌸 का तारों 🌟 का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी 👧 बहना है…
सारी उमर हमें संग ☝ रहना है…
🍬🎂जन्मदिन की बधाई हो बहना…🎂🍬
U R special, U R a sister who fights with me,
plays with me, suggest me & shouts at me.
But U r so soft hearted & I love U my dear sister.
🍬🎂Happy Birthday to you!
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ 👵 को बनाया,
और माँ 👵 हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसलिए उन्होनें बहन 👧को बनाया !
🍬🎂Happy birthday Di…🍬🎂
Life has its Golden💫 moments
& a lovely sister like you
Makes them unforgettable
🍬🎂Happy birthday Di…🍬🎂
Sister,you are like a 🌺 fragrant rose.
Sister, you are the greatest gift of life.
Sister,you lift my spirit to newer heights.
Sister, you make me feel special always.
🍬🎂Happy Birthday my Lovely Sister…
Happy Birthday WhatsApp one Line Status for Sister:
वो किस्मत वाले हैं, जिनके पास आप जैसी बहन है ! बहन टीचर भी होती है और दोस्त भी ! Happy Birthday DiDi…!🍬🎂
BEST : Birthday Wishes for Brother in Hindi
जान कहने वाली कोई 👱♀️ गर्लफ्रेंड हो या ना हो लेकिन ओय 😎 हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए।🍬🎂
बहनें खुशनसीबी का प्रतीक है – Happy Birthday my Di… 🍬🎂
बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है, जिसमे हमारे बचपन की किलकारियां एक संगीत🎶 बनकर गूंजती है।🍬🎂
बहनें जीवन बगिया कि सुंदर 🦋 तितलियों 🦋 कि तरह होती हैं।🍬🎂
अच्छे मित्र आयेंगे और चले जायेंगे, लेकिन एक बहन हमेशा मित्र के रूप में साथ देती है।🍬🎂
Happy Birthday Poem for Sister:
तेरे हर ग़म को अपना बनाऊँगा मैं,
खुद रोकर भी तूझको हसाऊँगा मैं,
मुस्किलों में गले से लगाऊँगा मैं,
हर दर्द से तूझको बचाऊँगा मैं,
लाख कांटे क्यों ना हो मेरी राम मैं,
मगर तेरी खुशी के लिये बहन
उन काटों पे भी मुस्कुराता चला जाऊँगा मैं,
दुनिया की हर खुशी तुझे दिलाऊँगा मैं,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊँगा मैं…
🍬🎂जन्मदिन की बहोत बहोत बधाई हो मेरी प्यारी बहना…🎂🍬
घर भी महक उठता है, जब मुस्कुराती है बहन,
होती है अजीब सी केफियत, जब छोड़ के चली जाती है बहन,
घर लगता है सुना सुना, कितना रुला जाती है बहन…
बहोत चंचल बहोत खुशनूमा-सी होती बहन,
नाजूक सा दिल रखती है, मौसम सी होती है बहन,
बात बात पे रोती है, लड़ती है, नादान-सी होती है बहन,
🍬🎂है रहेमत से भरपूर, भगवान की रहेमत होती है बहन…🎂🍬
यह भी देखिये:
👉 Birthday Wishes for Sister in English
👉 Marriage Anniversary Wishes for Sister
👉 Birthday Poem For Sister in Hindi
👉 Birthday Wishes for Brother
👉 Birthday Wishes for Friend
👉 Birthday Wishes for Lover
Happy Birthday Wishes and Status in Hindi: I hope कि आपको अपने बहन को जनमदिन की बधाई के लिये हमरे इन संग्रह में से उचित Wishes, Status, Quotes या Poem मिल गया होगा । अगर आपको हमारा यह पोस्ट मददगार साबित हुआ हो तो Site की Growth के लिये कृपया लाईक या शेयर अवश्य करें । धन्यवाद…