We have brought you all for Birthday Poem in Hindi This is for Birthday Poem in Hindi for Girlfriend, Boyfriend, Friend, Sister. You can congratulate these poems by sharing these Birthday Poem Images in Hindi with your loved ones, sisters and friends on their birthday.
We have only collected only the best poems here. So that you will not need to find much elsewhere. Through these poems you will be very happy with your friend, lover, sister and they will be very happy with you. By wishing a birthday, we tell them how special they are in our lives.

Hello and Welcome friend, Now a day necessary to say Happy Birthday to our Friend, Girlfriend, Boyfriend, Sister, Brother and also Teachers and Relatives. So here our best Collection of Birthday Poems with Images in Hindi Language.
Birthday Poem for Friend
Previously we shared with you Birthday Wishes for Friend, Girlfriend, Sister, Brother and also Birthday Shayari. You can also Checkout our previous post. Our previous article Myself birthday wishes in Hindi Become a very popular on internet. Thanks for it. I hope that also this post you will like. Lets see Birthday Poems in Hindi.
🌸फूलों ने बोला खुशबू से
खुशबू ने बोला भँवरों से
भँवरों ने बोला तितली से
तितली ने बोला वर्षा से
वर्षा ने बोला मेघों से
मेघों ने बोला लहरों से
लहरों ने बोला साहिल से
और हम कहते हैं आपसे
जन्मदिन मुबारक हो ❤️ दिल से
Happy Birthday🎂🎂
जन्मदिवस है आज आपका, करें बधाई को स्वीकार
हमें मिठाई अभी चाहिये, ये तो अपना है अधिकार
पूछा उनसे तो बतलाया, उमर हुई अब तिरसठ साल 😆
किंतु अभी भी युवा हृदय से, देखो इनके रक्तिम गाल
यही कामना हम करते हैं, आप सदा रहिये खुशहाल
रहे सफलता कदम चूमती, तन मन धन से मालामाल
हेप्पी बर्थ डे🎂🎂
आपकी आदित्य ज्योति
आज मुख पर बिखरकर आई है
आपमें समुद्र जैसी ममता समाई है
आज का शुभ दिन आए हर साल
हम मनाए आपका जन्मदिन हर बार
🎂Happy Birthday to You🎂
जब भी घड़ी की सुइयां, रात बारह पे आई
किसी मित्र ने केक कटा, मोमबत्तियां बुझाई
अपने अंदाज़ में हमने दी बधाई
हैप्पी बर्थ डे टू यू तो सभी गाते
हमने कविता गाई
जो खासो ख़ास के लिए लिखी
आज आप से साँझा कर रहे
मेरे शब्द मेरे भाव मेरी बधाइयाँ
और किसी के काम आ जाए तो क्या बुराइयाँ
आज जैसे ही सुई बारह बजाएगी
गम भूल जाएंगे
बत्तीसी दिखाएंगे
🎂जन्मदिन पे थोडा मुस्कुराएंगे🎂
Birthday Poem for Sister
जब से तू आई है बहना,
मेरे जीवन में बहार छाई है
सिर्फ बहेना नही है तू,
मेरे जीवन की परछाई है !!
आज के दिन जो मुझे मिला
वो खूबसूरत नजराना हो तुम
मुझे जिंदगी जीने का मिला
एक अर्थपूर्ण बहाना हो तुम !!
मेरे चेहरे पर जो खिले
वो प्यारी मुस्काना हो तुम
तेरे चेहरे को देख खिले
मेरे जीवन की वो बगिया हो तुम !!
तुझ से मिली मुझे प्रेरणा
जब हर पल तुम मुस्काती हो
मिलती मुझको नई ऊर्जा
जब खिल-खिलाकर मुझसे मिलती हो !!
फलो -फूलो तुम अमरबेल सी बढ़ती जाओ
धन-धान्य से परिपूर्ण हो ये जीवन तुम्हारा !!
चलो सदैव नेक राह पर लक्ष्य में बढ़ती जाओ
दिल ❤️ से निकले यही दुआ बस, तुम हर जन्म मेरी बहना बन आओ !!
🎂Happy Birthday My Dear Sister🎂
जब तक चाँद चमकता होगा, नीलगगन की बाँहों में
तब तक फूल सितारे होंगे, आपके साथ पनाहों में
जब तक सूर्य दमकता होगा, आसमान की राहों में
तब तक आप जियेंगे ऐसे, जैसे फूल बहारों में
Happy Birthday my Sister🎂🎂
तुमको अपने बीच में पाकर परिजन सब अभिभूत हुए
की स्वीकार मित्रता मेरी हम अभिमानी खूब हुये।
सदा रहो चिन्मय चिरजीवी प्रीत यह युग कर दो
शुभ दिन लौटे यूँ ही शत शत जन्मदिवस यह जुग जुग हो।
🎂🎂Wish you a very Happiest Birthday My Dear Sister🎂🎂
Birthday Poem in Hindi for Her
तोहफे नहीं लाया हूँ
मै बस दुआ लाया हूँ
कड़कती धुप में बचा सके
ऐसी बदलियां लाया हूँ
अगर राह के कंकड न हटा सकूँ
चलेंगे नंगे पैर की मैं अपने चप्पल छुपा आया हूँ
जाम कोई भी मेरे लबो पे आता नहीं कभी
पर मैं तेेरे लिए जिंदगी का नशा लाया हूँ
मैं कवी हूँ कोई महल नहीं ला सकता हूँ
खुशी मैं सिर्फ शब्दों में जता सकता हूँ
जन्मदिन पर मैं सिर्फ दुआ लाया हूँ
Very Happy Birthday Jaan🎂🎂
हम सब दोस्त आपके साथी, यही मुरादें मांगेंगे
रंग भरें सपनों में प्यारे, सच हो, जो है ख्वाबों में
मंत्रमुग्ध हों जाये ज़माना, बोली मीठी मौलिक हो
जीवन सदा बसंती बीते, कल्पवृक्ष की छांव में
Wishing a very Happy Birthday🎂🎂
हो पुरी दिल ❤️ की ख्वाहिश और मिले खुशियों का जहां आपको
जब कभी मांगे
आप आसमां का एक तारा, ईश्वर दे दे सारा आसमां आपको
Happy Birthday my Dear🎂🎂
हवाओं में परिजनों का प्यार हो
दोस्तों की दोस्ती ही उपहार हो
महके जिंदगी यूँ की
आज ही बसंत हो
आज ही बहार हो
इस जन्मदिन खुशियां बेशुमार हो
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें🎂🎂
Birthday Poem for Girlfriend Boyfriend
It is very necessary for girlfriends and boyfriends to each other to say Happy Birthday on her and him birth day. Therefore, you can also say Happy Birthday to your lover with Happy Birthday Poetry, so we have also shared Birthday Poem in Hindi for Girlfriend and Boyfriend.
हो जाए दिन ये रोशन
मौसम खुशगवार हो
यारो की यारी मिले
खुशिया बेशुमार हो
आशीष रहे माता पिता का
बहना का रहे प्यार
यही कुछ दुआएं हमने की
जन्मदिन पे बस दुआएं दी
झोली में हो न हो उपहार
सदा बना रहे अपनों का प्यार
Happy Birthday My Dear🎂🎂
चांद रोशनी लेकर आया, कोयल ने प्यारा गीत गाया
हमसे पहले कोई विश ना कर दें
इसलिये रात के बाराह बजे हमारा ये मेसेज आपको आया…
हेप्पी बर्थ डे… जन्मदिन की ढेर सारी बधाईया…🎂🎂
फूलों की सुगंध से सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा,
उम्र आपकी हो सूरज जैसी,
याद रखे जिसे हमेशा दुनिया,
जन्मदिन में आप महफ़िल सजाएं आप ऐसी,
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको “जन्मदिन मुबारक” कहते रहे हर बार🎂🎂
अपनी दुवाओं में हमें याद किया
तहेदिल ❤️ से कहते है हम शुक्रिया
जिन्दगी बदत्तर रहे या बेहतर रहे
बढ़ कर रहे या कमतर रहे
चाहे जैसी रहे
साथ सदा आपका मिलता रहे
मेरी दुआओं में आप
आपकी दुआओं में हम घुलकर रहे
Happy Birthday to You🎂🎂
Birthday Poems for Guruji (Teachers)
ये जनम दिन है बड़ा, कोई साधारण नही,
मन में जिसके अपार करुणा, दया व प्यार,
वाणी मे जिसकी, घुलती है सरलता-मधुरता,
प्राणों मे जिसके, बसता है अनंत प्यार,
शब्दों मे जिसकी, ढलती है मृदु कोमलता,
हृदय में जिसके, बसती हैं मृदुलता अपार
जनम लिया था उसने, देने जग को उपहार,
जनम लिया है उसी परम ने, उन्हें सादर नमस्कार
Wish you a very Happiest Birthday🎂🎂
आदित्य ज्योति लेकर आया है |
विहग ने नवगीत सुनाया है |
कुसुम-सुमन ने हँसकर बोला
मुबारक हो ! मुबारक हो !
आपका जन्मदिन आया है
Happy Birthday my Dear🎂🎂
Birthday Wishes in Hindi Other Post
We have full hope that you will love this poem very much that has been created for your friends and love. It is hoped that you will be sharing this Birthday Poem in Hindi on your sister, brother, friend and Guruji’s birthday. If you have proven this post helpful, please do like and share. Because it is very important for the progress and advancement of the BdayHindi blog. Thank you …